सिलेबस को जानें

सिविल सेवा परीक्षा अपने बड़े सिलेबस के लिए जानी जाती है, तो सबसे पहले आपको इसे जानने की जरूरत है।

Basic क्लियर करें

सिविल सेवा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आपका बेस बहुत मजबूत होना चाहिए, उसके लिए NCERT बुक्स को प्रिफर करें

मॉक टेस्ट लगाएं

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उसका लेवल जानना जरुरी होता है, और उसे जानने के लिए Mock Test से अच्छा कोई ऑप्शन हो ही नहीं सकता।

प्रॉपर नोट्स बनाएं

10 अलग-अलग किताबें पढ़ने की वजह अपने खुद की हैंडराइटिंग में नोट्स बनाएं ये आपको हमेशा याद रहेंगे।

बार-बार Revision

जितनी ज्यादा बार आप revise कर लेंगे उतना ही आप success के करीब होंगे इसलिए इसको बिलकुल भी मिस न करें।

टाइम टेबल बनाएं

एक ऐसा टाइम टेबल बनाएं जिसे आप फॉलो कर सकें, ना कि ऐसा जिसे आप कुछ ही दिनों में भूल जाएं

Current Affairs के लिए newspaper पढ़ें

करंट की न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए पेपर जरूर पढ़ें और साथ साथ नोट्स भी बनाएं।

Mains Exam के लिए राइटिंग प्रैक्टिस करें

जितना हो सके लिखने की कोशिश करें ये आपके मुख्य परीक्षा के लिए बहुत जरुरी होता है।

CSAT के लिए भी समय निकालें

aptitude भले ही क्वालीफाई नेचर का है लेकिन फिर भी उसे काम न समझें, उसकी भी तैयारी करें।

प्रॉपर डाइट व नींद लें

कई लोग खाना सोना छोड़ देते हैं ऐसा बिलकुल न करें, क्यूंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करते है।

Thank You!!

अगर ये जानकारी पसंद आयी तो दूसरों तक शेयर करें