MP Patwari Vacancy Increase 2023: मध्यप्रदेश की सरकारी एजेंसी PEB ने पटवारी सहित सहायक जनसम्पर्क अधिकारी, सहायक राजस्व अधिकारी आदि जैसे पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसमे बदलाव किया गया है।
पहले पटवारी की सीधी भर्ती के लिए 2736 पदों को भरा जाना था, लेकिन अब ये संख्या 6755 (लगभग 2 गुना) कर दी गयी है। उम्मीदवारों के लिए ये बहुत बड़ी खुशखबरी है।
MPPEB द्वारा जारी अपडेटेड रूल बुक में पटवारी सीधी भर्ती के लिए रिक्त पदों की संख्या में लगभग 2 गुना वृद्धि की घोषणा की गई है। पटवारी के ऑफिसियल नोटिफिकेशन के पेज क्रमांक 112 पर अपडेट किया गया है कि अनारक्षित श्रेणी के लिए कुल 2102 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 566, अनुसूचित जाति के लिए 862, अनुसूचित जनजाति के लिए 1722 और ओबीसी के लिए 1503 पद रिक्त हैं।
Download Official Notification MP Patwari 2022
MP Patwari Vacancy 2022 Important Dates
फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि: 05 जनवरी 2023
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 19 जनवरी 2023
फॉर्म में चेंज करने की अंतिम तिथि: 24 जनवरी 2023
परीक्षा तिथि : 15 मार्च 2023 से प्रारम्भ
Educational Qualifications MP Patwari (शैक्षिक योग्यता)
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) की उपाधि होना अनिवार्य है।
CPCT की अनिवार्यता
पटवारी पद हेतु CPCT का स्कोर कार्ड हिंदी एवं कंप्यूटर दक्षता में पास होना चाहिए। यदि उम्मीदवार CPCT नहीं निकाल सका है तो चयन होने के 3 साल के अंदर उसे CPCT निकालना पड़ेगी, अन्यथा उसकी नियुक्ति कैंसिल कर दी जाएगी।
MP Patwari Syllabus
MP Patwari Vacancy 2022 Apply Online
MPONLINE: Apply Now
Official Website: Click Here
कौन कौन इस एग्जाम को दे सकता है, आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए, CPCT जरुरी है या नहीं, क्या सैलरी आपको मिलेगी, क्या सिलेबस रहेगा और क्या परीक्षा पैटर्न होगा इन सब बातों के बारे में जानने के लिए हमारे इस पेज को जरूर विजिट करें – MP पटवारी 2022-23 एग्जाम पैटर्न, CPCT, सैलरी
1 thought on “पटवारी के पदों की संख्या बढाकर 6755 की गयी : MP Patwari Vacancy Increase”