MP Patwari Syllabus 2023: नए सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से

MP Patwari Syllabus 2023: MP पटवारी सिलेबस 2022-23 में सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, बेसिक गणित, सामान्य ज्ञान, बेसिक कंप्यूटर ज्ञान, रीजनिंग और सामान्य प्रबंधन शामिल है। जो उम्मीदवार MP Patwari परीक्षा 2022-23 के लिए फॉर्म भर रहे हैं, उन्हें परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए हर विषय की अच्छी समझ होनी चाहिए। 

नए MP पटवारी सिलेबस में ऐसे प्रश्न होंगे जो प्रत्येक विषय से आपकी बेसिक समझ का परीक्षण करेंगे। एमपी पटवारी पाठ्यक्रम के महत्वपूर्ण विषयों में औसत, लाभ और हानि, प्रतिशत, पुरस्कार और सम्मान, करंट अफेयर्स, कंप्यूटर के बारे में बेसिक  ज्ञान, धातु और गैर धातु, कार्य और ऊर्जा आदि शामिल हैं। 

पटवारी के विषयवार सिलेबस को आप नीचे पूरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं। इसके अलावा, इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए आपको MP पटवारी की ऑफिसियल नोटिफिकेशन की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

MP Patwari Syllabus 2023 | एमपी पटवारी सिलेबस

एमपी पटवारी पाठ्यक्रम में निम्नलिखित दिए गए विषय शामिल हैं। प्रत्येक विषय में वे सभी अध्याय शामिल हैं जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। एमपी पटवारी परीक्षा की तैयारी के लिए, आपके लिए प्रत्येक विषय को बहुत विस्तार से पढ़ना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

English Medium Subjectहिंदी माध्यम विषय 
General Scienceसामान्य विज्ञान
General Hindiसामान्य हिंदी
General Englishसामान्य अंग्रेजी
Basic Mathematicsबेसिक गणित
General Knowledgeसामान्य ज्ञान
Basic Computer Knowledgeबेसिक कंप्यूटर ज्ञान
Reasoningरीजनिंग 
General Managementसामान्य प्रबंधन

Official नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : MP Patwari 2022-23 Official Notification: Download Here

MP Patwari General Knowledge Syllabus (एमपी पटवारी GK सिलेबस)

एमपी पटवारी GK सिलेबस में इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थव्यवस्था, करंट अफेयर्स, मध्य प्रदेश GK आदि विषयों को शामिल किया जाएगा। नीचे एमपी पटवारी के लिए विषयवार सिलेबस दिया गया है।

English Mediumहिंदी माध्यम 
Famous Artists प्रसिद्ध कलाकार
Books And Author किताबें और लेखक
Famous Places in Indiaभारत में प्रसिद्ध स्थान
Science and Innovations विज्ञान और नवाचार
Famous Placesप्रसिद्ध स्थान
Inventions and Discoveryआविष्कार
Music & Literatureसंगीत और साहित्य
National Dance राष्ट्रीय नृत्य
Tourism spots of Historical Importance Important ऐतिहासिक महत्व के पर्यटन स्थल
Datesमहत्वपूर्ण तिथियाँ
Musical Instruments etcसंगीत वाद्ययंत्र आदि
Sculptures मूर्तियां
Geography of India भारत का भूगोल
India and its neighbouring countries भारत और उसके पड़ोसी देशों के बारे में
World organisationsविश्व व्यापार संगठन
Handicrafts हस्तशिल्प
National News (current) राष्ट्रीय समाचार (वर्तमान)
International issues अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे
Economic issues in Indiaभारत में आर्थिक मुद्दे
Scientific observationsवैज्ञानिक अवलोकन
Countries and capitals देश और राजधानियाँ
Political Scienceराजनीति विज्ञान

MP Patwari Syllabus for Quantitative Aptitude (एमपी पटवारी गणित सिलेबस)

English Mediumहिंदी माध्यम 
Discountडिस्काउंट
Mixtures and Alligationमिश्रण और एलीगेशन
Partnershipसाझेदारी
Number Seriesनंबर सीरीज
Ratio and Proportionअनुपात और समानुपात
Data Interpretationडेटा इंटरप्रिटेशन
Simplificationसरलीकरण
Quadratic Equationsद्विघातीय समीकरण
Percentageप्रतिशत
Permutation and Combinationक्रमचय और संचय
Averagesऔसत
Profit and Lossलाभ और हानि
Time Work and Distanceसमय कार्य और दूरी
Rate of Interestब्याज की दर
Probabilityप्रायिकता

MP Patwari Computer Syllabus (कंप्यूटर सिलेबस)

Basics of Computerकंप्यूटर का बेसिक्स
History of Computerकंप्यूटर का इतिहास
Computer Abbreviationsकंप्यूटर शब्द-संक्षेप
Computer Networksकंप्यूटर नेटवर्क
Storage Devicesस्टोरेज डिवाइस
Computer Shortcut Keysकंप्यूटर शॉर्टकट की 
Types of Computerकंप्यूटर के प्रकार
Hardware and Softwareहार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
Microsoft Windowsमाइक्रोसॉफ़्ट विंडोज़
Microsoft Officeमाइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
Internetइंटरनेट
Input and Output Devicesइनपुट और आउटपुट डिवाइस
Computer Virusकंप्यूटर वायरस
Web Browsersवेब ब्राउज़र्स
Parts of a Computerकंप्यूटर के भाग

यह भी पढ़ें – MP पटवारी 2022-23 की सैलरी, एग्जाम पैटर्न, एग्जाम डेट जाने

MP Patwari Hindi Syllabus (एमपी पटवारी हिंदी सिलेबस)

वांक्याश के लिए शब्द 
रस, छदं, अलंकार
भारत की राजभाषा हिन्दी के लिए संविधानिक प्रावधान
वाक्य विचार
बोध शक्ति
प्रशासिनक शब्दावली
समास और इसके प्रकार 
वर्तनी और वाक्य शुद्धि 
उपर्सग, प्रत्यय
वर्ण विचार स्वर और व्यंजनशब्द युग्माव्य की रीतियाँ, काव्य गुण व दोष
शब्द विचार प्रयोग
उत्पत्ति, रचना, अर्थ के आधार प संधि स्वर
व्यंजन और विसर्ग
मुहावरे और लोकोक्तियां 
विराम चिन्ह्

MP Patwari General Science Syllabus (पटवारी सामान्य विज्ञान सिलेबस)

Physics
Weightवज़न
Massद्रव्यमान
Volumeमात्रा
Refractionअपवर्तन
Reflectionप्रतिबिंब
Transparencyपारदर्शिता
Motion & Gravitationगति और गुरुत्वाकर्षण
Chemistry
Acids, Bases and Gasesअम्ल, क्षार और गैस
Non-Metals And Metalsगैर-धातु और धातु
Chemical Reactionsरसायनिक प्रतिक्रिया
Biology
Human Body Structureमानव शरीर संरचना
Bacteriaजीवाणु
Illnesses, and symptoms रोग, लक्षण
Blood Cellsरक्त कोशिका
MP Patwari Syllabus 2023

MP Patwari General English Syllabus (सामान्य अंग्रेजी सिलेबस)

Tense
Modals
Determiners
Article
Voice
Adjective
Adverb
Conjunction
Preposition
Vocabulary
Unseen Passage may Include

MP Patwari Reasoning Syllabus (रीजनिंग सिलेबस)

Cubes & Dicesघन और पासा
Clock, Calendarघड़ी, कैलेंडर
Counting figureकाउंटिंग फिगर 
Venn Diagramवेन आरेख
Syllogism Syllogism 
Statement Arguments, assumption, Conclusion  कथन तर्क, धारणा, निष्कर्ष
Statement – Courses of Action  वक्तव्य – कार्रवाई के पाठ्यक्रम
Cause and Effectकारण अौर प्रभाव
Assertion and Reasonदावा और कारण
Decision Makingनिर्णय लेना
Data Sufficiency डेटा पर्याप्तता
Odd One Out ClassificationOdd One Out Classification
Seating Arrangementसीटिंग अरेंजमेंट
Analogy or Similarityसादृश्य या समानता
Coded Equationकोडेड समीकरण 
Coding & decodingकोडिंग और डिकोडिंग
Blood Relationब्लड रिलेशन
Distance and Directionदूरी और दिशा
Inequalityअसमानता
Number Seriesसंख्या श्रृंखला
Missing Alphabet Numbersलापता वर्णमाला संख्या
Puzzleपहेली
Machine Input-Outputमशीन इनपुट-आउटपुट
Matrixआव्यूह
Pair Formation जोड़ी गठन
Letter Serieपत्र श्रृंखला
Alphabetical Seriesवर्णमाला श्रृंखला
Word Formationशब्द गठन
Ranking and Orderरैंकिंग और क्रम
Paper cutting & Foldingकागज काटना और मोड़ना
Mirror & Water Imageदर्पण और जल छवि
Embedded Figureएंबेडेड चित्रा
Completion of Figureचित्र का समापन
Grouping of Figureआंकड़ों का समूहन
Series Classificationश्रृंखला र्गीकरण
Figure Formationचित्र गठन
Dot Situationडॉट स्थिति

MP Patwari General Management Syllabus (एमपी पटवारी सामान्य प्रबंधन सिलेबस)

Management Introductionप्रबंधन परिचय
Management vs Administrationप्रबंधन बनाम प्रशासन
Social Responsibility of Managementप्रबंधन की सामाजिक जिम्मेदारी
Planningयोजना
Decision Makingनिर्णय लेना
Organisation: Concept, Nature Principles & Importanceसंगठन: अवधारणा, प्रकृति सिद्धांत और महत्व
Motivation: Concept, Theories, Monetary & Non-Monetary Motivationअभिप्रेरणा: अवधारणा, सिद्धांत, मौद्रिक और गैर-मौद्रिक अभिप्रेरणा 
Tools of Administrative Management Communicationप्रशासनिक प्रबंधन संचार के उपकरण
Administrative Leadershipप्रशासनिक नेतृत्व
Accounting (Finance)लेखांकन (वित्त)
Audit (Finance)ऑडिट (वित्त)
Marketingमार्केटिंग 
Human Resource Management (HR)मानव संसाधन प्रबंधन (एचआर)
Purchase and Inventory Managementखरीद और सूची प्रबंधन
E-Commerceई-कॉमर्स

MP Patwari Panchayati Raj Syllabus (ग्रामीण अर्थव्यवस्था व पंचायती राज) (इस बार शामिल नहीं)

Indian Agricultureभारतीय कृषि
Rural Unemployment & MNREGAग्रामीण बेरोजगारी और मनरेगा
3 Tier System3 टियर सिस्टम
Role of Rural Revenue officerग्रामीण राजस्व अधिकारी की भूमिका
Schemes launched by the governmentसरकार द्वारा शुरू की गई योजनाएं
73rd Constitutional Amendment73वां संविधान संशोधन
Irrigation resources and projectsसिंचाई संसाधन और परियोजनाएं
Land Reformsभूमि सुधार
Basics of the rural economyग्रामीण अर्थव्यवस्था की मूल बातें
Rural Poverty & Allied Themesग्रामीण गरीबी और संबद्ध विषय-वस्तु
Green Revolution (हरित क्रांति)हरित क्रांति (हरित क्रांति)
Right to information w.r.t Panchayati Rajपंचायती राज के संबंध में सूचना का अधिकार
Panchayati Raj in M.P. etcमप्र में पंचायती राज आदि

Note: इस बार आये नोटिफिकेशन में पंचायती राज नहीं है फिर भी अगर आप उसको थोड़ा बहुत पढ़कर रखें तो अच्छा रहेगा

हम हमेशा स्टूडेंट्स की जरूरत के लिहाज से जानकारी उपलबध कराते हैं, आपको जानकारी किसी लगी हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और दूसरों को भी शेयर करें।  

FAQs

प्रश्न 1. एमपी पटवारी में कितने पेपर होते हैं?

उत्तर: पटवारी 2023 के नए पैटर्न के अनुसार 1 पेपर होता है। जिसमे 2 खंड रहते हैं हर एक खंड में 4 सब्जेक्ट होते हैं। हर एक खंड 100 अंक का है। दोनों खंडो को मिलाकर 200 अंकों का पेपर होता है जिसके लिए कुल 3 घंटे का समय आपको दिया जाता है। 

प्रश्न 2. एमपी पटवारी में कौन कौन से सब्जेक्ट आते हैं?

उत्तर: MP पटवारी के नए सिलेबस के अनुसार इन 8 सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं। 

सामान्य विज्ञान
सामान्य हिंदी
सामान्य अंग्रेजी
बेसिक गणित
सामान्य ज्ञान
बेसिक कंप्यूटर ज्ञान
रीजनिंग 
सामान्य प्रबंधन

प्रश्न 3. मध्यप्रदेश में पटवारी बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए?

उत्तर: उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) की उपाधि होना अनिवार्य है। 
पटवारी पद हेतु CPCT का स्कोर कार्ड हिंदी एवं कंप्यूटर दक्षता में पास होना चाहिए।  यदि उम्मीदवार CPCT नहीं निकाल सका है तो चयन होने के 3 साल के अंदर उसे CPCT निकालना पड़ेगी, अन्यथा उसकी नियुक्ति कैंसिल कर दी जाएगी।


4 thoughts on “MP Patwari Syllabus 2023: नए सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से”

  1. In sabko kam samay me achhe tarike se kase pad sakte h apke pass koi book ka nam h to ap hame bataiye ya kisi live classes chalti ho to lik send me please yahi hamari or mitro ki ray h .

    Reply

Leave a Comment