CNLU ने CLAT एंट्रेंस एग्जाम की रजिस्ट्रेशन की डेट को बढ़ाकर 18 नवंबर कर दिया है, पहले ये 13 नवंबर थी

अगर आप स्नातक या पीजी स्तर के LAW कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो जल्दी apply कर लीजिये। 

CLAT के UG कोर्स में जाने के लिए आपको 12 पास या 12 वीं कक्षा में होना चाहिए, PG कोर्स के लिए LAW में ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है।

CLAT 2023 के लिए परीक्षा शुल्क 4000 रुपये है। SC, ST और गरीबी रेखा के नीचे (BPL) वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 3,500 रुपये रहेगी। 

CLAT 2023 परीक्षा दिसंबर में ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी, परीक्षा 2 घंटे के लिए पेन-पेपर मोड में आयोजित होगी।

CLAT परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, करंट अफेयर्स, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटिव तकनीक से प्रश्न पूछे जाते हैं। 

CLAT 2022 का एग्जाम 18 दिसंबर को होगा। ALL THE BEST 

THANK YOU SO MUCH