इस स्टोरी के माध्यम से आप MPPSC के नये नोटिफिकेशन से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को जानेंगे
प्रारंभिक तिथि - 10-01-2023 अंतिम तिथि - 09-02-2023
फॉर्म करने की Date
प्रवेश पत्र - 14-05-2023 (संभावित)
परीक्षा तिथि - 21-05-2023 (संभावित)
प्रवेश पत्र व परीक्षा दिनांक
सभी श्रेणियों को मिलाकर वर्ष 2022 के नोटिफिकेशन में 427 पदों के लिए vacancy निकाली गयी है।
कुल पद
गैर वर्दी वाले पदों के लिए - 21 से 40 वर्दी वाले पदों के लिए - 21 से 33 आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी।
आयु सीमा
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या शैक्षणिक संसथान से स्नातक (ग्रेजुएशन) पास होना अनिवार्य है।
शैक्षणिक योग्यता
प्रारम्भ - 16 जनवरी 2022 अंतिम - 11 फरबरी 2022
आवेदन में त्रुटि सुधार की डेट
ALL THE BEST ASPIRANTS!